इस्लाम क्या है?

Tuesday, April 6, 2010 12:56 AM Posted by rafiq khan

इस्लाम नाम है उस दीन(धर्म)का,उस तरीके पर जिंदगी गुजारने का जो
अल्लाह के हुक्म से पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल्ल. इस दुनिया में लाये.
वैसे तो इस्लाम तब से है जब अल्लाह ने दुनिया बसाई और लोगों को हिदायत
देने के लिए उनके पास पैगम्बर भेजे.सब पैगम्बर इस्लाम की ही तालीम
देते थे.क्योंकि जो हुक्म अल्लाह की तरफ से हो वो इस्लाम में दाखिल है.
लेकिन विशेष तौर पर इस्लाम उस दीन को कहते हैं जो अल्लाह ने कुरान
में फरमाया और अल्लाह के हुक्म से पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्ल. ने
हमें बतलाया सिखाया जो की हदीस के रूप में हमारे पास मौजूद है.और
इंशा अल्लाह क़यामत तक रहेगा.आसान लफ़्ज़ों में कुरान और हदीस में
जो कुछ बताया गया है कि क्या करना चाहिए क्या नहीं वही इस्लाम है.
और इस्लाम की बताई गयी बातों पर अमल करने वाले को मुसलमान
कहते हैं.सिर्फ मुसलमान के घर पैदा होने से कोई भी शख्स मुसलमान
नहीं हो सकता.कोई शख्स तब तक मुसलमान नहीं बन सकता जब तक
वो इस्लाम की बुनियादी चीजों को दिल से कबूल न करे और उन पर अमल
न करे.इस्लाम की बुनियाद पांच चीजों पर है.ईमान,नमाज़,रोज़ा,हज्ज और
जकात.इनके बारे में तफसील से अगली पोस्ट में बताया जायेगा.

Comment (1)

इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

Post a Comment